कुल पृष्ठ दर्शन : 159

पुस्तकों का आवरण लोकार्पण १० जनवरी को

दिल्ली।

‘अन्तरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस’ के उपलक्ष्य में १० जनवरी को सायं ४ बजे से ५ प्रवासी साहित्यकारों की नई पुस्तकों का आवरण लोकार्पण समारोह वाणी प्रकाशन ग्रुप द्वारा रखा गया है। ग्रुप के प्रबन्ध निदेशक अरुण माहेश्वरी ने बताया कि, नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर (एनेक्सी लेक्चर रूम-२, मैक्स म्युलर मार्ग, लोधी एस्टेट) में नीलाक्षी फुकन, जगदीश व्योम, दिव्या माथुर, गबृयेला निक इलियेवा-आनन्द वर्धन एवं पद्मेश की पुस्तकों के आवरण का लोकार्पण होगा।