कुल पृष्ठ दर्शन :

पुस्तक मेला:केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने किया पवेलियन का उद्घाटन

◾अकादमी करेगी ‘लेखक मंच’ पर १८ कार्यक्रम

नई दिल्ली।

भारत मंडपम (नई दिल्ली) स्थित विश्व पुस्तक मेला में संस्कृति मंत्रालय की पवेलियन का उद्घाटन केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा किया गया। मेले के अतिथि संस्कृति मंत्री (क़तर) शेख अब्दुलरहमान बिन हमद बिन जस्सिम अल थानी एवं संस्कृति मंत्री (स्पेन) अर्नेस्तु उर्तासुन डोमेनेक के साथ संयुक्त सचिव (संस्कृति मंत्रालय) समर नंदा एवं साहित्य अकादमी की सचिव पल्लवी प्रशांत होलकर भी उपस्थित रहे।
हॉल सं. ५ में बने इस पवेलियन में २६ संस्थाओं के ३५ स्टॉल लगे हैं, जिनमें महत्वपूर्ण पुस्तकें प्रदर्शित की गई है। पवेलियन में यह पुस्तकें विशेष छूट पर १८ जनवरी तक उपलब्ध रहेंगी। अतिथियों ने अकादमी के स्टॉल का भी निरीक्षण किया। पल्लवी प्रशांत होलकर ने अतिथियों को अकादमी द्वारा २४ भारतीय भाषाओं में प्रकाशित पुस्तकों की जानकारी दी व कैटलॉग भी भेंट किए।
ज्ञात हो कि अकादमी इस दौरान १८ महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित कर रही है, जो हॉल सं. २ स्थित ‘लेखक मंच’ पर होंगे।