भोपाल (मप्र)।
नई पुस्तक ‘सबकी अपनी राम कहानी’ (ज्ञानमुद्रा प्रकाशन) से आई है, जो मूलतः पिताश्री की लिखी आत्मकथा है, जिसका संपादन भर समीक्षक-लेखक विनोद नागर ने किया है। इसका विमोचन २२ अप्रैल को विश्व संवाद केन्द्र (भोपाल) में शाम ५ बजे आयोजित समारोह में होगा।
श्री नागर के अनुसार विमोचन छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्य सचिव अशोक विजयवर्गीय समारोह की अध्यक्षता करेंगे। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज श्रीवास्तव मुख्य अतिथि एवं विक्रमादित्य शोध पीठ के निदेशक श्रीयुत श्रीराम तिवारी सारस्वत अतिथि रहेंगे। प्रकाशक वरुण माहेश्वरी ने पुस्तक की पहली प्रति हमारी माताश्री को भेंट कर आशीर्वाद लिया। राज्य के पूर्व जनसंपर्क संचालक लाजपत आहूजा विशेष अतिथि के रूप में मंच को सुशोभित करेंगे। आपने
सभी मित्र एवं स्नेहीजनों को सादर आमंत्रित किया है।