चेन्नई।
केंद्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान परिषद् (भारत सरकार) ने क्षेत्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (चेन्नै) में एक दिवसीय ‘प्रथम राजभाषा सम्मेलन दक्षिण संवाद-२०२५’ का आयोजन किया। अतिथि वक्ता के तौर पर लेखिका रोचिका शर्मा उपस्थित रहीं।
वक्तव्य का विषय ‘हिंदी का ई-संसार एवं हिंदीसाहित्य’ रहा, जिस पर अपने वक्तव्य में कुछ संस्थाओं जैसे-अंतर्राष्ट्रीय हिंदी संगठन, विश्व हिन्दी सचिवालय, वातायन आदि द्वारा आभासी मंच पर किए गए कार्यों का उल्लेख किया गया। विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं की भी जानकारी दी गई।