हैदराबाद (तेलंगाना)।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ७५वें जन्मदिन के अवसर पर नामपल्ली स्थित तेलंगाना भाजपा प्रदेश कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एन. रामचंदर राव ने ‘श्री नरेंद्र मोदी-एक क्रांतिकारी विश्व नेता’ पुस्तक (त्रिभाषी) का विमोचन किया। तेलंगाना राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. वकुलभरणम कृष्ण मोहन राव द्वारा लिखित इस पुस्तिका में श्री मोदी की राजनीतिक यात्रा, आर्थिक सुधार, सामाजिक न्याय के प्रति प्रतिबद्धता, वैश्विक नेतृत्व और ग्रामीण विकास में योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला गया है। ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष आनंद गौड़, वरिष्ठ नेता चिंता संभमूर्ति, मारुति प्रसाद और दिवाकर आदि उपस्थित रहे।