कुल पृष्ठ दर्शन : 23

बिटिया रानी

डॉ. संजीदा खानम ‘शाहीन’
जोधपुर (राजस्थान)
**************************************

बिटिया रानी बड़ी सयानी,
आँखों में क्यों उसके पानी।

पापा की ये राज दुलारी,
क्यों रोती है बिटिया प्यारी।

अच्छे कपड़े, चप्पल अच्छी,
तू कितनी प्यारी-सी बच्ची।

नानी के घर बस चलना है,
नहीं उसे कुछ सुनना है l

मांगें पूरी जब होना है,
रोना बंद तभी होना है।

हीरे-मोती की लड़ियों जैसी,
बेटी होती है परियों जैसी।

सपने सुखद सलोने जैसा,
‘शाहीन’ है बचपन सोने जैसा॥