कुल पृष्ठ दर्शन : 9

You are currently viewing मनीष वैद्य को मिलेगा डॉ. मूलाराम जोशी उत्कृष्ट साहित्य सम्मान

मनीष वैद्य को मिलेगा डॉ. मूलाराम जोशी उत्कृष्ट साहित्य सम्मान

देवास (मप्र)।

कथाकार मनीष वैद्य को उनके कथा संग्रह ‘वांग छी’ के लिए २०२५ का डॉ. मूलाराम जोशी स्मृति उत्कृष्ट साहित्य सम्मान दिया जाएगा। चयन समिति के आचार्य धर्मेन्द्र शास्त्री ने बताया कि प्रसिद्ध साहित्यकार स्व. डॉ. जोशी की स्मृति में यह सम्मान इस बार श्री वैद्य को देने का निर्णय डॉ. विनोद तिवारी की अध्यक्षता में भोपाल में हुई बैठक में लिया गया है। सम्मान समारोह भोपाल में जनवरी २०२६ में होगा।