कुल पृष्ठ दर्शन :

मप्र राष्ट्रभाषा प्रचार समिति में डॉ. दवे संभालेंगे मंत्री-संचालक दायित्व

भोपाल (मप्र)।

अत्यंत प्रसन्नता दायक सूचना है कि मध्यप्रदेश लेखक संघ के वार्षिक अलंकरण समारोह (मानस भवन सभागार, श्यामल गिरी) में रघुनंदन शर्मा (पूर्व सांसद एवं कार्यकारी अध्यक्ष मानस भवन) ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन के दौरान यह घोषणा की कि डॉ. विकास दवे (निदेशक साहित्य अकादमी मप्र) अब मप्र राष्ट्रभाषा प्रचार समिति में मंत्री व संचालक कैलाशचंद पंत का स्थान लेंगे। इस नए दायित्व पर साहित्य जगत ने आपको अपार शुभकामनाएं दी हैं एवं आशा जताई है कि निश्चित ही डॉ. दवे के आने से हिंदी भवन के कार्यकलापों, हिंदी भाषा और देवनागरी लिपि को ऊर्जा से भरी नई दिशा और गति मिलेगी।