मदन गोपाल शाक्य ‘प्रकाश’
फर्रुखाबाद (उत्तर प्रदेश)
**************************************
मेरी सेना के योद्धा(केंद्र-जनरल बिपिन रावत)…
वीरों का हम वंदन करते,भगवान की तरहा,
मेरे देश का परचम लहरे,गुलशन की तरहा।
वीर वही होता है जो,मातृभूमि पर बलि जाए,
देश की आन पर जो,न्योछावर खुद हो जाए।
देश सलोना वीरों का जो,है आँगन की तरहा,
मेरे देश का परचम लहरे,गुलशन की तरहा।
देश की खातिर जाँ लुटाए,वीर वही बलिदानी,
प्रेम देश से करने वाला ही,पाए भक्ति सुहानी।
पद पाता वो वीर वही,है सैनिक की तरहा,
मेरे देश का परचम लहरे,गुलशन की तरहा।
कितने भी शहीद हो गए देश की जो मर्यादा पर,
अपनी जान गंवाने वाले,खरे उतर गए वादों पर।
हरा-भरा है देश सलोना,गुलशन की तरहा,
मेरे देश का परचम लहरे,गुलशन की तरहा॥