कुल पृष्ठ दर्शन : 1

यही है अधिकार…

हरिहर सिंह चौहान
इन्दौर (मध्यप्रदेश )
************************************

गणतंत्र:संविधान से आम आदमी तक (२६ जनवरी विशेष)….

आज देश का अधिकार
बना हमारा संविधान,
रक्षा करेगा यही
हम सभी का यही है अधिकार।

गणतंत्र के मोती बन
संविधान की रक्षा करेंगे हम,
सबको अपना हक मिलेगा,
हम सभी का यही है अधिकार।

आजाद भारत का सबसे बड़ा रक्षक है,
हमारा अपना संविधान
जीवन जीने का अधिकार दे रहा है हम सबको
हम सभी का यही है अधिकार।

भारत के गौरव बाबा साहेब ने
मान बढ़ाया,
भारत का संविधान निर्माता बन।
क्योंकि संविधान की ढाल से गणतंत्र हमारा महान,
हम सभी का यही है अधिकार…॥