कुल पृष्ठ दर्शन :

युगल कवि-कवयित्री सम्मान से अलंकृत

जबलपुर (मप्र)।

साहित्यकार अशोक गोयल और कवयित्री बीना गोयल को २५ नवम्बर को अयोध्या धाम स्थित विराट सभागार में कई संस्थाओं ने अलंकृत किया। हिंदी को राष्ट्र भाषा का दर्जा दिलाने में उनके सार्थक प्रयासों के लिए यह दिया गया। राष्ट्रभाषा के लिए श्री गोयल ने स्व खून से लिखित पत्र प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति को प्रेषित किए हैं।