कुल पृष्ठ दर्शन : 12

You are currently viewing ये मेहनतकश मजदूर है

ये मेहनतकश मजदूर है

अर्चना आनंद
गाजीपुर (उत्तरप्रदेश)
*************************************************

श्रम आराधना विशेष…

ऊँची अट्टालिकाएं,
अमीरों के लिए बनाता
खुद की झोपड़ी में,
भूखे पेट सो जाता
बच्चों को दूध की जगह,
थपकियाँ दे सुलाता
ये मेहनतकश मजदूर है,
मुसीबतों के दरिया में ही
अपना आशियाना बसाता।

खुले आकाश में,
तप्त रवि प्रकाश में
कड़कती, बिजली बरसात में,
स्वेद श्रम जल से सींचकर
पहाड़ों को चीरकर,
नव निर्माण की नींव रखता,
ये मेहनतकश मजदूर है
पर नाम के लिए कभी न मरता।

मार, मंहगाई की खाता,
प्यास, अमीरों के अपमान से बुझाता
आवास, अम्बर को बनाता,
लिबास, कपास के कपड़े से सिलवाता।
ये मेहनतकश मजदूर है,
मजबूरियों में ही,
सारा जीवन गुजार जाता॥