कुल पृष्ठ दर्शन :

hindi-bhashaa

रंजीता सिंह ‘फलक’ की कविता विवि के पाठ्यक्रम में शामिल

देहरादून (उत्तराखंड)।

कवियत्री रंजीता सिंह ‘फलक’ (देहरादून) की कविता मुम्बई विश्वविद्यालय के बीए (भाग-२) के पाठ्यक्रम में शामिल की गई है। उन्होंने बताया, कि उनकी कविता ‘बिसराई गईं बहनें’ और ‘भुलाई गईं बेटियाँ…’ को पाठ्यक्रम के लिए चुना गया है। उल्लेखनीय है कि रंजीता सिंह विभिन्न दूरदर्शन चैनल, आकाशवाणी आदि से कविता पाठ, संवाद, परिचर्चा व साक्षात्कार प्रसारित करती हैं एवं कवि सम्मेलनों में सक्रिय हैं।