हैदराबाद (तेलंगाना)।
पीएनबी मंडल कार्यालय, हैदराबाद में ‘सरकारी पत्राचार में सरल, स्पष्ट एवं प्रभावी हिंदी का प्रयोग’ विषय पर राजभाषा कार्यशाला सह राजभाषा संगोष्ठी का आयोजित की गई। इस अवसर पर ‘चित्र देखो निबंध लिखो’ प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
आयोजन में अतिथि वक्ता नवीन कुमार नैथाली (सेवानिवृत्त सहायक निदेशक, हिंदी शिक्षण योजना, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय) एवं पीएनबी (अंचल कार्यालय, हैदराबाद) से डॉ. साकेत सहाय (मुख्य प्रबंधक-राजभाषा) रहे। वक्ताओं ने राजभाषा के महत्त्व तथा राष्ट्रहित में हिंदी के प्रयोग पर बल देने के लिए सभी अधिकारियों को सलाह दी। लव कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के साथ समापन किया गया।
