अजय जैन ‘विकल्प’
इंदौर(मध्यप्रदेश)
******************************************
लता मंगेशकर विशेष (२८ सितम्बर १९२९-६ फरवरी २०२२)…
स्वर की देवी
लता थी सुरमाला
जीवन-गीत।
संगीत प्राण
यूँ गीत में बहती
हो गंगा धाम।
कंठ स्वामिनी
मनमोहक स्वर
धुनों की शान।
राग बुनती
छेड़ती जब गीत
लगे मधुर।
राग-रागिनी
अनुपम है भेंट
सुर संसार॥