शिलांग (मेघालय)।
पूर्वोत्तर हिंदी अकादमी द्वारा अगले वर्ष का लेखक मिलन शिविर मई-जून में आयोजित किया जा रहा है। आवेदन हेतु जानकारी देकर पंजीकरण कराना होगा।
अकादमी के संस्थापक सचिव के अनुसार शिविर का उद्देश्य लेखकों को एक ऐसा मंच प्रदान करना है जहाँ वे अपने अनुभव, दृष्टिकोण और लेखन कला को साझा कर सकें। इसमें लेखन कार्यशाला,
साहित्यिक परिचर्चा, विषयों पर गहन चर्चा और विचार-विमर्श सहित रचनाओं की प्रस्तुति भी होगी। शिविर शुक्रवार ३० मई २०२५ से रविवार १ जून तक श्री राजस्थान विश्राम भवन में (गाड़ीखाना, शिलांग) होगा।
