कुल पृष्ठ दर्शन : 27

You are currently viewing विमोचन अवसर पर कई रचनाकार विभूषित

विमोचन अवसर पर कई रचनाकार विभूषित

जबलपुर (मप्र)।

संस्कारधानी की साहित्यिक संस्था वर्तिका के संयोजक विजय नेमा अनुज एवं पाथेय संस्था के संयोजक राजेश पाठक प्रवीण द्वारा नगर की श्रेष्ठ साहित्यकार श्रीमती प्रभा खरे ‘अखिल’ की काव्य कृति ‘नौका बिन पतवार’ का विमोचन रानी दुर्गावती संग्रहालय कला वीथिका में किया गया। मुख्य अतिथि ओमप्रकाश शर्मा (वरिष्ठ अधिवक्ता मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर), अध्यक्ष महाकवि आचार्य भागवत दुबे, सारस्वत अतिथि डॉ. हरिशंकर दुबे ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
अतिथियों का स्वागत संस्था के पदाधिकारियों ने किया गया। इस अवसर पर बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा की मनमोहक प्रस्तुति दी। श्रीमती खरे की काव्य कृति के लिए श्रीमती साधना उपाध्याय, श्रीमती निर्मला तिवारी, सुभाष जैन शलभ व श्रीमती छाया त्रिवेदी सहित अतिथियों ने मङ्गल भाव प्रकट कर शुभकामनाएं भेंट की। इस अवसर पर नगर के यशस्वी साहित्यकार मथुरा जैन उत्साही, श्रीमती रत्ना श्रीवास्तव, सहेंद्र श्रीवास्तव, अनिल शुक्ला एवं श्रीमती प्रीति नामदेव का सम्मान करते हुए प्रशस्ति-पत्र भेंट कर अलंकृत किया गया। राजेश पाठक ने मंच संचालन किया। विजय नेमा ने स्नेहिल आभार प्रकट किया।