कुल पृष्ठ दर्शन : 27

‘वैष्णव जन’ के तुम नायक

सौ. निशा बुधे झा ‘निशामन’
जयपुर (राजस्थान)
***********************************************

बापू, तुम हो महान,
सत्याग्रह के महापुरुष
वैष्णव जन के नायक,
हमें दिखाया राह चलने का धर्म।

तुमने आजादी के लिए संघर्ष किया,
अहिंसा के सिपाही बने बापू
हमें सिखाया सत्य और
अहिंसा ही का मार्गदर्शन दिखाया।

चक्रधारी, तुमने दिखाई राह,
स्वतंत्रता की ओर हमें ले जाते हुए
तुम्हारी आवश्यकता हमें है सदा,
बापू तुम हो हमारे दिलों के बाग।

आपकी आत्मा हमें प्रेरित करती है,
समाज सेवा का मार्ग दिखाती है बापू,
आप हो हमारे आदर्श,
हम तुम पर गर्व करते हैं सदा।

बापू, आपके संदेश अमर हैं,
हम उन्हें धरती पर जिन्दा रखेंगे।
आपकी महानता हमें प्रेरित करती है बापू,
हम तुम पर गर्व करते हैं सदा॥