सीमा जैन ‘निसर्ग’
खड़गपुर (प.बंगाल)
*********************************
‘स्वागत, संकल्प, संघर्ष और सफलता’ (नववर्ष २०२६ विशेष)…
निभा सको, वो संकल्प करो,
आज अभी इसी वक्त करो
सबके प्रति अपने भाव को,
सरल, शुद्ध, स्नेहिल करो।
सफलता एक-एक सीढ़ी चढ़ो,
तन-मन-धन से काम करो
तूफान गति से कुछ नहीं होना,
मंजिल तक धीरज से बढ़ चलो।
संघर्ष का नया दामन थामो,
उम्मीद का सुंदर पाठ गुनो
नए वर्ष पर पीछे मुड़कर,
यूँ न कभी तुम देखा करो।
पुरुषार्थ तुम्हें तो करना होगा,
सामर्थ्य पर अटल रहना होगा
‘हार’ शब्द निकाल जीवन से,
‘जीत’ का ताज पहनना होगा।
जीवन में कुछ ऐसा काम करो,
सब याद रखें, वह नाम करो।
नेकी का हाथ पकड़कर तुम,
सबके हृदयों पर राज करो॥