कुल पृष्ठ दर्शन : 444

You are currently viewing शिवप्रिया महागौरी

शिवप्रिया महागौरी

सपना सी.पी. साहू ‘स्वप्निल’
इंदौर (मध्यप्रदेश )
********************************************

भाग-८…

शिव संग बंधी डोरी,
अष्ट शक्ति महागौरी
पूर्णरूप गौरवर्णी,
आयु आठ वर्ष है।

तपस्या से हुई काली,
शंभू श्वेत रंग ढाली
भुजाचार, मुद्राशांत,
पुण्य दें सहर्ष है।

सफेद गहने, वस्त्र,
वरदायी हस्त-शस्त्र
गोनाथ की सवारी,
सतत उत्कर्ष है।

मोगरा भाता हिय,
आसमानी रंग प्रिय
सद्यः फलदायिनी,
वे अति आकर्ष है।

महिमा पुराण गाए,
सर्वविध मां को ध्याए
पूजा हो विधि-विधान,
आशीष प्रकर्ष है॥