कुल पृष्ठ दर्शन : 379

संग्रह ‘एक नजर इन पर भी’ विमोचित

करनाल (हरियाणा)।

हरियाणा लेखक मंच के प्रथम वार्षिक समारोह में श्रीमती सुशीला देवी की दूसरी पुस्तक ‘एक नजर इन पर भी’ (लेख सँग्रह) का विमोचन हुआ। मंच पर १५ साहित्यकारों की पुस्तकों का विमोचन सुंदर रूप से किया गया।

करनाल में मंच के तत्वावधान में हुआ यह पहला वार्षिक कार्यक्रम था, जिसमें मंच के अध्यक्ष कमलेश भारतीय, उपाध्यक्ष अशोक जी के साथ सुंदर संचालन हेतु राधेश्याम भारती एवं ब्रह्मदत्त शर्मा ने कई घंटों तक लगातार योगदान दिया। यह श्रीमती सुशीला देवी की दूसरी पुस्तक है।