सरोजिनी चौधरी
जबलपुर (मध्यप्रदेश)
**********************************
संविधान को जाने समझें
संविधान निर्माता कौन,
किसने इसको रूप दिया
और संविधान का ज्ञाता कौन ?
इसमें क्या अधिकार हमारे
और हैं क्या कर्तव्य यहाँ,
हर भारतवासी का धर्म है
समझे सब कुछ पढ़ें यहाँ।
योग्य नागरिक होकर उसको
सब कुछ जानने का अधिकार,
हैं कर्तव्य हमारे क्या-क्या ?
और क्या पाने का अधिकार।
बाबा साहेब आम्बेडकर जी ने
बड़ी भूमिका का निर्वहन किया,
सबका हित और सबकी सुरक्षा
हो ऐसा कुछ जतन किया।
संविधान को अपने जानें,
पढ़ें ध्यान से हर अनुच्छेद।
साल पचहत्तर पूरा हुआ
अब तो जानें इसका भेद॥
