कुल पृष्ठ दर्शन : 32

सतयुग का आह्वान करें

कुमकुम कुमारी ‘काव्याकृति’
मुंगेर (बिहार)
**********************************************

युग है यह निर्माण का,
नूतन अनुसंधान का
हम भी कुछ योगदान करें,
अपना चरित्र निर्माण करें।

प्रकृति ने है हमें रचाया,
निर्मल काया दे सजाया
इसका हम अभिमान करें,
माँ प्रकृति का सम्मान करें।

मानव अंग हमने पाया,
सुंदर सृष्टि की हमपे छाया
इसका हम गुणगान करें,
वसुधा का कल्याण करें।

हर सुख-सुविधा यहाँ से पाते,
फिर क्यों हम यह भूल जाते
करनी है हमको रखवाली,
माँ वसुधा का बन कर माली।

निर्माणों के पावन युग में,
हम चरित्र निर्माण करें।
अपने सत्कर्मों से हम,
सतयुग का आह्वान करें।

देकर अपनी निर्मल आहुति,
माँ प्रकृति की करके स्तुति।
जीवन अपना साकार करें,
फिर निज धाम प्रस्थान करें॥