झाबुआ (मप्र)।
शब्दिता साहित्य संस्था द्वारा पुस्तक विमोचन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सांसद श्रीमती अनिता चौहान, कांग्रेस नेता महेश पटेल और वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. के.के. त्रिवेदी रहे।
समारोह में अतिथियों ने अपने उद्बोधन में साहित्य को देशभर में मिल रही पहचान और इतिहास पर प्रकाश डाला। इन्होंने कहा कि साहित्यकारों की साहित्य और लेखन के प्रति लगातार रूचि बढ़ रही है, जो जागरूकता का परिचय है। इस अवसर पर साहित्यकार मनीषा बागोले की पुस्तक ‘समिधा’ का विमोचन भी किया गया। मनीषा बागोले को अतिथियों ने सम्मानित भी किया।