कुल पृष्ठ दर्शन : 3

‘सागर से अंतरिक्ष तकःभारत की रक्षा क्रांति’ को मिला अकादमिक अनुदान

नई दिल्ली।

जब शब्द राष्ट्र की सुरक्षा और सामरिक स्वावलंबन की गाथा बन जाते हैं तो वे राष्ट्रीय चेतना का दस्तावेज कहलाते हैं। हिन्दी अकादमी, दिल्ली ने इसी चेतना को सम्मान देते हुए वरिष्ठ पत्रकार- लेखक योगेश कुमार गोयल की कृति ‘सागर से अंतरिक्ष तकःभारत की रक्षा क्रांति’ के लिए प्रकाशन अनुदान की घोषणा की है। स्वीकृत २५ हजार ₹ हिन्दी साहित्य में रक्षा अध्ययन जैसे गूढ़ विषयों को मुख्यधारा में लाने का सार्थक प्रयास है। ३०० पृष्ठों में सिमटी ये पुस्तक रेखांकित करती है कि कैसे स्वदेशी ड्रोन और उपग्रह आज ‘सशक्त भारत’ के प्रहरी बन चुके हैं।