कुल पृष्ठ दर्शन : 30

‘सादगी’ सार्थकता संग सुकून

अजय जैन ‘विकल्प’
इंदौर(मध्यप्रदेश)
******************************************

‘राष्ट्रीय सादगी दिवस’ (१२ जुलाई) विशेष…

सदा,
साधारण रहें
मिलेगी अपार खुशी,
सरलता आपकी
सफलता।

धन,
बहुत जरूरी
अंतिम सत्य नहीं,
प्रकृति हमारी
खजाना।

ज़िंदगी,
प्रसन्नता-मन
भारतीय दर्शन में,
चिंतन करें
सादगी।

सार्थकता,
सादगी पर्याय
कम वाला जीवन,
बुरा नहीं
सुकून।

तनाव,
लाएगा संकट
खुशहाली अपने भीतर,
तलाश करें
समझाएँ।

दुनिया,
तेज रफ़्तार
सबकी अँधी भागदौड़,
हाथ क्या
समस्या!

खुशी,
हमारी बुनियाद
कमजोर ना करें,
ताकत अपनी
मन।

तलाशें,
मस्त साथी
सादगी में आनंद,
रंग देखें
संसार।

तकनीक,
सुविधा हमारी
दुविधा बन गई,
समझें इच्छाएँ
दुष्परिणाम।

आजादी,
सादा जीवन
मोह से मुक्ति
डर नहीं,
सरलता॥