इंदौर (मप्र)।
महेश्वर में आयोजित ‘नर्मदा साहित्य मंथन’ राष्ट्रीय साहित्य महोत्सव की दूसरी श्रंखला इस वर्ष राजा भोज की नगरी धार में ‘भोज पर्व’ के रूप में आयोजित है। २२ जनवरी से शुरू होने वाले इस ३ दिन के आयोजन हेतु पंजीयन शुरू हो गया है।
पिछले वर्ष अनेक साहित्यकारों के मन में पछतावा रहा कि वह इस कार्यक्रम के साक्षी क्यों नहीं बन पाए, इसलिए इस वर्ष पुन: सुअवसर २२, २३ और २४ जनवरी को इंदौर के निकट धार नगरी में है। यहां पर राष्ट्रीय स्तर के वक्ताओं का एक बहुत बड़ा संच सबको एकसाथ प्राप्त होने वाला है। जो भी साहित्यकार-प्रेमी ३ दिन वहां रहना चाहते हैं, अपना पंजीयन कराकर १, २ अथवा तीनों दिन रह सकते हैं। पंजीयन के साथ आवास आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके, इसलिए शीघ्रता से पंजीयन (लिंक-https ://forms.gle/MkZxP9nd55otH2G 47) करा लीजिए।