कुल पृष्ठ दर्शन : 17

सीतामऊ साहित्य महोत्सव प्रारम्भ

इंदौर (मप्र)।

‘छोटी काशी’ नाम से प्रसिद्ध सीतामऊ नगर में २९ से ३१ जनवरी तक होने वाले सीतामऊ साहित्य महोत्सव के द्वितीय संस्करण का लदूना तालाब स्थित सेवाकुंज परिसर से विधिवत भव्य शुभारम्भ किया गया। यहाँ १००० ‘आकाशदीप’ आकाश में उड़ाए गए तथा आतिशबाजी की गई, जिससे परिसर प्रकाशमय हो उठा। इस आयोजन में सीतामऊ में साहित्य, कला, संस्कृति एवं दर्शन से जुड़ी देश की जानी-मानी हस्तियाँ सहभागिता करेंगी और प्रतिदिन विभिन्न विधाओं से जुड़े कार्यक्रम किए जाएंगे।