जबलपुर (मप्र) |
संस्कारधानी की क्रियाशील संस्था सशक्त हस्ताक्षर के आयोजन एवं प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के संयोजन में हिंदी प्रेमियों को ‘हिंदी रत्न’ सम्मान दिया गया। इस अवसर पर अतिथि जगतबहादुर सिंह ‘अन्नू’ व रिंकुज विज ‘रिंकू’ रहे।
सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने बताया कि शशि प्रकाश सिन्हा, डॉ जया सुभाष बागुल, डॉ. संगीता भारद्वाज, डॉ. सतीश कुमार, संतोष कुमार मिश्र ‘असाधु’, डॉ. ओम ऋषि भारद्वाज, मदन मोहन पाण्डेय, डॉ. आचार्य धनंजय पाठक, डॉ. उर्मिला कुमारी ‘साईप्रीत’, डॉ. कर्नल आदि शंकर मिश्र ‘आदित्य’, अशोक झारिया ‘शफ़क़’,(मुंबई), श्रीमती आरती बड़ोदे ‘प्रियाश्री’ और रश्मि पांडेय शुभि आदि को सम्मान दिया गया।
आयोजन में रत्ना श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार जानी, उमेश साहू ‘ओज’, विजय तिवारी ‘किसलय’, श्रीमती आनन्द ज्योति पाठक, गणेश श्रीवास्तव व डॉ. शिवशरण श्रीवास्तव ‘अमल’ आदि उपस्थित रहे।