कुल पृष्ठ दर्शन : 9

You are currently viewing ‘हृदय के दर्पण से’ कहानी संग्रह लोकार्पित

‘हृदय के दर्पण से’ कहानी संग्रह लोकार्पित

दिल्ली।

वैशाली (दिल्ली एनसीआर) में शनिवार को कविता प्रभा राष्ट्रीय साहित्य समूह के तत्वावधान में वासंती माहौल में पुस्तक लोकार्पण, कवि सम्मेलन एवं अलंकरण समारोह आयोजित हुआ। पं. सुरेश नीरव एवं गुरु माँ मधु मिश्रा जी ने दीप प्रज्वलित किया।
प्रारम्भ में वरिष्ठ लेखिका वीणा अग्रवाल ने शारदे वंदना प्रस्तुत की। वरिष्ठ साहित्यकार सविता चड्डा, वीणा मित्तल, अंजू क्वात्रा व राजीव गौतम ने वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. कविता सिंह’ प्रभा’ और वरिष्ठ साहित्यकार उमंग सरीन द्वारा संपादित ‘हृदय के दर्पण से’ साझा कहानी संग्रह का तालियों के बीच लोकार्पण किया। यह कहानी संग्रह देश के ३३ कथाकारों के हृदय का दर्पण है। इस सारस्वत अवसर पर लेखकों में शुमार सविता चड्डा, वीणा अग्रवाल, रंजना मजूमदार, ममता झा रुद्रांशी और प्रदीप भट्ट आदि को अंगवस्त्र देकर ‘साहित्य प्रभा श्री’ अलंकरण से सम्मानित किया गया।