कुल पृष्ठ दर्शन : 160

You are currently viewing २८ को आभासी अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन

२८ को आभासी अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन

नारनौल (हरियाणा)।

मनुमुक्त ‘मानव’ मेमोरियल ट्रस्ट, नारनौल (हरियाणा) द्वारा डॉ. मनुमुक्त ‘मानव’ (आईपीएस) की ८वीं पुण्यतिथि पर आभासी (वर्चुअल) अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। संयोजक श्रीमती उर्वशी अग्रवाल ‘उर्वी’ (नई दिल्ली) एवं न्यासी डॉ. कान्ता भारती ने बताया कि मुख्य न्यासी डॉ. रामनिवास ‘मानव’ के सनिध्य में यह सम्मेलन रविवार २८ अगस्त की सायं ५ बजे यह शुरू होगा। मुख्य अतिथि शुभम सिंह (आईएफएस, महावाणिज्य दूत, भारत, मेडान (इंडोनेशिया), विशिष्ट अतिथि डॉ. शिवकुमार निगम (द्वितीय सचिव, भारतीय दूतावास, पोर्ट ऑफ स्पेन- त्रिनिडाड) एवं कुलपति डॉ. उमाशंकर यादव (सिंघानिया विश्वविद्यालय, पचेरी बड़ी, राजस्थान) रहेंगे। आपने बताया कि, अध्यक्ष कुलाधिपति डॉ. हरमहेंद्र सिंह बेदी (केंद्रीय हि.प्र.विवि धर्मशाला-हिमाचल प्रदेश)होंगे। इसमें सहभागी कवि-कवयित्रियाँ डॉ. रमाकांत शर्मा, डॉ. श्वेता दीप्ति, श्रीमती रेखा राजवंशी, श्रीमती ललिता मिश्रा, श्रीमती कल्पना लालजी, डॉ. योजना शाह जैन और सुरेश पांडे आदि रहेंगे।

(सौजन्य:वैश्विक हिंदी सम्मेलन, मुम्बई)

Leave a Reply