कुल पृष्ठ दर्शन : 430

You are currently viewing ८ रचनाकारों को डाॅ. तिवारी स्मृति सम्मान २५ दिसंबर को

८ रचनाकारों को डाॅ. तिवारी स्मृति सम्मान २५ दिसंबर को

इंदौर (मप्र)।

वरिष्ठ शिक्षक और लेखक डाॅ. एस.एन. तिवारी की स्मृति में इस वर्ष ८ रचनाकारों को सम्मानित किया जाएगा। सम्मान समारोह रविवार २५ दिसंबर को अपरान्ह ४.१५ बजे मध्य भारत हिन्दी साहित्य समिति, इन्दौर के शिवाजी सभागार में होगा।
आयोजन समिति की संरक्षक श्रीमती सुषमा दुबे और संयोजक मुकेश तिवारी ने बताया कि सम्मान समारोह का यह पांचवा वर्ष है।
वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ.शरद पगारे (इंदौर) और डाॅ. श्रीमती मिथिलेश दीक्षित (लखनऊ) को साहित्य के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए सम्मान दिया जाएगा। मनोज कुमार (भोपाल), संतोष सुपेकर (उज्जैन), लोकप्रिय पोर्टल हिंदीभाषा डॉट कॉम की संयोजक- सम्पादक डाॅ. सोनाली सिंह (इंदौर) को विधा आधारित और श्रीमती अर्चना मंडलोई (इंदौर) व श्रीमती नीलम तोलानी (इंदौर) को कृति आधारित सम्मान दिया जाएगा। युवा रचनाकार सम्मान से गौरव साक्षी (राजगढ़) सम्मानित होंगे।