मनीषा साहू
इंदौर (मध्यप्रदेश)
***************************************************
शरद पूर्णिमा स्पर्धा विशेष…..

मास आश्विन की पूनम का रंग है नवीन,
इस दिन लगे चन्द्रमा सबसे हसीन।
बिखरे अपनी सोलह कलाओं के संग,
जीवन में भरे उमंगों के रंगI
पूनम के चाँद के सौंदर्य को,
आएं देवता भी देखने धरा कोI
प्रेम का प्रकार है यह,
शुभता का है प्रतीकI
आरोग्य और लक्ष्मी,
चन्द्रमा की रश्मिI
कोमलता और सरलता जीवन में,
भरता है शरद का यह चन्द्रमाll