कुल पृष्ठ दर्शन : 345

गणतंत्र और हम

सविता धर
नदिया(पश्चिम बंगाल)
****************************

गणतंत्र दिवस स्पर्धा विशेष……….

२६ जनवरी १९५० से मनाते आए हैं गणतंत्र हम,
विश्व में हमारे राष्ट्र का ही गणतंत्र है वृहत्तम।

यह है तीज त्योहारों का देश,
हर राज्य में दिखता है रंग-रंगीला वेश।

अनेकता में एकता हिन्द की विशेषता,
यही है इस की प्रधानता।

भाषा है अनेक है जाति है अनेक,
हर कोई अपने धर्म को है मानता।

शत्रुओं की मंशा को कभी सफल ना होने देंगे हम,
वसुधैव कुटुंबकम् की है हमारी भावना।

हिंदी है हम और हिन्द की लाज रखना,
हरदम भारत की सब शान रखना।

हर हिन्दुस्तानी का हो यही व्रत जानना,
रखे सदा सार्वभौमिक सद्भावनाll