कुल पृष्ठ दर्शन : 260

आया बसंत रतिपति संग लिए

सुदामा दुबे 
सीहोर(मध्यप्रदेश)

*******************************************

वसंत पंचमी स्पर्धा विशेष …..

नैन से झरे खुमारी प्रेम मधुर भंग लिए,
आया द्वार पर बसंत रतिपति संग लिए।

प्रकृति के आँगन में देखो वो मचल रहा,
डोल रहा अजब-गजब अपने नए ढंग लिए।

घूम रहा गली-गली ढूँढ रहा कली-कली,
हाव-भाव दिखा रहा अपने रूप-रंग लिए।

लताओं को चूम रहा शाखों पर झूम रहा,
साज सरस छेड़ रहा वो प्रवात चंग लिए।

महक रहा मादक-सा मिलने की मस्ती में,
थिरक रहा नर्तक-सा अपने सारे अंग लिए॥

परिचय: सुदामा दुबे की की जन्मतिथि ११ फरवरी १९७५ हैL आपकी शिक्षा एम.ए.(राजनीति शास्त्र)है L सहायक अध्यापक के रूप में आप कार्यरत हैं L श्री दुबे का निवास सीहोर(मध्यप्रदेश) जिले के बाबरी (तहसील रेहटी)में है। आप बतौर कवि काव्य पाठ भी करते हैं। लेखन में कविता,गीत,मुक्तक और छंद आदि रचते हैंL