प्रयागराज (उप्र)।
वैचारिकी एवं शहर समता विचार मंच के संयुक्त तत्वावधान में रामायण प्रसाद पाठक की किताब का लोकार्पण एवं काव्य गोष्ठी का कार्यक्रम ३० दिसम्बर को दोपहर में २ बजे से होगा। अध्यक्षता श्रीप्रकाश मिश्र करेंगे। मुख्य अतिथि रविनंदन सिंह, विशिष्ट अतिथि डॉ. रवि कुमार मिश्रा और मुख्य वक्ता डॉ. शंभुनाथ त्रिपाठी ‘अंशुल’ होंगे। श्री पाठक की पुस्तक ‘गीत, ग़ज़ल एवं नग्मे’ का लोकार्पण किदवई नगर में लक्ष्य डिजिटल लाइब्रेरी के पास (अल्लापुर) होगा।