कुल पृष्ठ दर्शन : 261

You are currently viewing ‘ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता’, जीतिए ५० हजार रुपए

‘ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता’, जीतिए ५० हजार रुपए

भोपाल (मप्र)।

आप भारतीय डाक विभाग द्वारा आयोजित की जा रही ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता में शामिल होकर ५० हजार रुपए तक पुरस्कार में जीत सकते हैं। इस प्रतियोगिता का आयोजन १ जुलाई से ३१ अक्टूबर तक जारी है।
दरअसल, भारतीय डाक विभाग ‘अखिल भारतीय ढाई आखर पत्र लेखन अभियान’ वर्ष २०२२-२३ के तहत पत्र प्रतियोगिता कर रहा है, जिसका विषय ‘विजन ऑफ इंडिया २०४७’ है। प्रतियोगिता में १८ वर्ष तक तथा १८ वर्ष के अधिक की २ श्रेणियाँ हैं। इन श्रेणियों में अंतर्देशीय पत्र (अधिकतम ५०० शब्दों में) लिफाफा (अधिकतम १ हजार शब्दों में) की २ उप श्रेणियों में हस्तलिखित पत्र हिन्दी-अंग्रेजी में संबंधित प्रवर अधीक्षक-अधीक्षक डाकघर के कार्यालय के पते पर पंजीकृत डाक-स्पीड पोस्ट-साधारण से भी भेजा जा सकता है।
मध्यप्रदेश परिमंडल से प्रत्येक उप श्रेणी की सर्वश्रेष्ठ ३ प्रविष्टियों को क्रमश: २५ हजार, १० हजार और ५ हजार से पुरस्कृत किया जाएगा। चयनित प्रविष्टियों को अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने महानिदेशालय (नई दिल्ली) भेजा जाएगा। अखिल भारतीय स्तर पर प्रत्येक उप श्रेणी में चयनित सर्वश्रेष्ठ ३ प्रविष्टियों को क्रमश: ५० हजार, २५ हजार और १० हजार से सम्मानित किया जाएगा। पत्र लेटर बॉक्स में पोस्ट करने की अंतिम तारीख ३१ अक्टूबर है। मप्र का परिणाम ३१ अक्टूबर को और अखिल भारतीय स्तर पर चयनित प्रतिभागियों का परिणाम २५ दिसंबर को घोषित किया जाएगा।