कुल पृष्ठ दर्शन : 64

निराला सिंगापुर

हेमराज ठाकुर
मंडी (हिमाचल प्रदेश)
*****************************************

सागर से सटा यह देश निराला, अनूठी यहाँ की व्यवस्था है
ऊँची-ऊँची अटलियाँ हैं यहाँ की, फर्शित हर एक रस्ता है।

७३४.३ वर्ग किमी है दायरा इसका, ६० लाख आबादी है
भीड़-भाड़ कहीं नजर न आती, भोजन-पानी की न बर्बादी है।

यह नगरी है व्यापार का केन्द्र, यूरेशिया की यह शहजादी है
धूल-मिट्टी कहीं नज़र न आती, स्वच्छता यहाँ की दादी है।

मेजबानी देखो तो काबिले तारीफ, प्रबन्ध बहुत ही निराला है
‘ली’ की बनाई अर्थव्यवस्था ने, इसकी आर्थिकी को संभाला है।

धन्य-धन्य यहाँ की मातृशक्ति, जिनमें गजब की ममता है
धन्य-धन्य है पुरुष भी यहाँ के, जिनकी अनूठी क्षमता है।

जबरदस्त है शासन यहाँ का, अनुशासन की क्या व्यवस्था है
मदर फादर नामी भोजनालय, उत्तम भोजन मँहगा न सस्ता है।

सुन्दरता की गर बात कहूं तो, यह देश फूलों का गुलदस्ता है
कृषि तो यहाँ नाम मात्र की होती, आयातित खाद्य व्यवस्था है।

उत्तम चांगी का उड़यन पटल और मेरीना बे यहां की शोभा है
गार्डन बाय द बे का पर्यावरण, निराला हर इक पेड़-पौधा है।

फ्लावर डोम के कृत्रिम झरने, पर्यटकों का तो दिल ही मोहते हैं
क्या अजब-गजब की पुष्प- वाटिकाएँ, सब सुध-बुध खोते हैं।

यूनिवर्सल स्टूडियो-समुद्री जहाज ठहराव, का यहाँ आकर्षण है
पुख्ता यहाँ की होटल व्यवस्था, बड़ा सुन्दर यहाँ का सब दर्शन है।

यह ‘नेताजी’ के संगठन की धरती, भारत से तो पुराना रिश्ता है
उन्नत शिक्षा, तकनीक, सुख- सुविधा का, यहाँ बना सरिश्ता है।

यहाँ कुदरत की तकनीकी कल्पना है, भारत में कुदरत असली है।
यहाँ दाल-चावल आयातित है, भारती की दाल-रोटी तो फसली है॥