कुल पृष्ठ दर्शन : 33

लेखक मिलन शिविर इस वर्ष भूटान में

मेघालय (शिलांग)।

भारत और भूटान के साहित्यिक संबंध दोनों देशों के लोगों को एक-दूसरे की संस्कृति, परंपराओं और जीवन-शैली को समझने का अवसर देने की कड़ी में पूर्वोत्तर हिन्दी अकादमी पर्वतीय राष्ट्र भूटान की राजधानी थिम्फू में पहली बार इस वर्ष जून में हिन्दी का एक कुम्भ लगाएगी। हिन्दी के इसका आयोजन ५ जून से डॉ. अकेलाभाई प्रोग्रेसिव फाउंडेशन द्वारा संचालित अकादमी करेगी।
शिविर संयोजक डॉ. अकेला भाई ने बताया कि, इसमें हिन्दी के लेखकों और हिन्दी सेवियों का सम्मान भी किया जाएगा। अकादमी द्वारा कहानी लेखन महाविद्यालय के संस्थापक डॉ. महाराज कृष्ण जैन की २३वीं पुण्य तिथि के अवसर पर १० जून तक फुंटशोलिंग, पारो और थिम्फू में लेखक मिलन शिविर देश-विदेश के हिन्दी लेखक, साहित्यकार और हिन्दी प्रेमी भाग लेंगे। भाग लेने के लिए पूर्व पंजीयन आवश्यक है। संस्था के अध्यक्ष बिमल बजाज ने बताया कि इस बार १३१ रचनाकारों को ‘अंतरराष्ट्रीय हिंदी-सेवा सम्मान-२०२४’ भेंट करने का प्रस्ताव रखा गया है।