सौ. निशा बुधे झा ‘निशामन’
जयपुर (राजस्थान)
***********************************************
ज्ञान का दीपक जलाओ,
अंधकार को दूर भगाओ
सत्य की राह पर चलो,
मन में सच्चाई जगाओ।
अज्ञानी मनुष्य का जीवन,
है जैसे रात का अंधेरा
ज्ञान का प्रकाश मिल जाए,
तो हो जाती दुनिया में सबेरा।
विद्या का धन अनमोल है,
इसे संचित कर लो
ज्ञान का सागर गहरा है,
उसमें गोता लगा लो।
आओ मिलकर प्रण करें,
ज्ञान का दीप जलाएंगे।
सभी के जीवन में उजाला,
हम सब मिलकर लाएंगे॥