पहल:मनपसंद भाषा का विकल्प…
नई दिल्ली।
आईआईटी में भी अब बीटेक पाठ्यक्रम की पढ़ाई भी हिंदी भाषा में होगी। देश में पहली बार आईआईटी जोधपुर परिसर से आगामी शैक्षणिक सत्र २०२४-२५ से बीटेक पाठ्यक्रम हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में शुरू किया जा रहा है। इसमें हिंदी और अंग्रेजी भाषा की कक्षा अलग-अलग चलेंगी।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति-२०२० के तहत इस फैसले से हिंदी भाषाई क्षेत्रों के हजारों छात्रों को लाभ होगा। अंग्रेजी में पकड़ कमजोर होने के कारण हर साल कई छात्र पहले साल की परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने के बाद आईआईटी छोड़ देते हैं।
आईआईटी जोधपुर के निदेशक प्रो. अविनाश कुमार अग्रवाल ने बताया कि, ३१ जुलाई से शुरू होने वाले पहले वर्ष के छात्रों से ‘राशिनी’ के तहत द्विभाषी शिक्षण की शुरुआत की जा रही है। जेईई मेन के बाद जेईई एडवांस २०२४
की प्रावीण्य सूची से दाखिला लेने वाले हिंदी क्षेत्रों के छात्रों को अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई में दिक्कत आती है। ऐसे छात्रों को ध्यान में रखते हुए हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा की कक्षाएं अलग-अलग चलाने का फैसला लिया गया है।
🔹सरकार की ८ साल से कोशिश
वर्षों से हर साल आईआईटी से बड़ी संख्या में छात्र पहले वर्ष के बाद संस्थान छोड़ देते हैं। इसी कारण केंद्र सरकार लगातार आईआईटी परिसर में भी बीटेक पाठ्यक्रम की पढ़ाई हिंदी भाषा में शुरू करने का प्रयास कर रही थी, क्योंकि हिंदी और क्षेत्रीय भाषा के छात्र अंग्रेजी भाषा में पकड़ कम होने के कारण विद्यार्थी पढ़ाई में पिछड़ जाते हैं।
(सौजन्य:वैश्विक हिन्दी सम्मेलन, मुम्बई)