भोपाल (मप्र)।
साहित्य अकादमी, (मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद्, मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग भोपाल) मप्र द्वारा चन्द्रसेन विराट स्मृति समारोह में ‘व्याख्यान एवं रचनापाठ’ २१ अगस्त को आयोजित है। इसमें प्रथम सत्र की अध्यक्षता वरिष्ठ गीतकार डॉ. बुद्धिनाथ मिश्र (देहरादून) करेंगे।
यह आयोजन सांय ७ बजे देवी अहिल्या विश्वविद्यालय सभागृह (तक्षशिला परिसर, खण्डवा रोड) इंदौर में होगा। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में रमेश शर्मा (चित्तौड़गढ़), डॉ. रुचि चतुर्वेदी (आगरा), ज्ञानप्रकाश आकुल (लखीमपुर) व सुश्री प्रीति पाण्डेय (प्रयागराज) रचनाओं का पाठ करेंगे।
अकादमी के निदेशक डॉ. विकास दवे ने व्याख्यान एवं रचनापाठ में सभी को सादर साग्रह आमंत्रित किया है। इस कार्यक्रम के स्थानीय संयोजक विनीत शुक्ला होंगे।