हैदराबाद (तेलंगाना)।
यहाँ के हिंदी क्षेत्र को बढ़ावा देने वाले ४ प्रमुख कविगणों ने ३ दिवसीय ‘केवल काव्य परिवार’ आनंदोत्सव (बाराबंकी अयोध्या रोड) में अपनी कविताओं से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसमें विभिन्न प्रांतों से आए प्रसिद्ध साहित्यकारों ने भी भाग लिया।
हैदराबाद से ज्योति नारायण (राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय काव्य मंचों की सुप्रसिद्ध कवियित्री व ‘केवल काव्य परिवार’ की अभिभावक स्वरूप) ने मुख्य संयोजक- प्रबंधक की जिम्मेदारी निभाई। हैदराबाद के कवियों में-गीता अग्रवाल, के.पी. अग्रवाल व मोहिनी गुप्ता ने वहाँ उपस्थित रहकर हैदराबाद का नाम रोशन किया। रॉयल गैलेक्सी रिजॉर्ट में आयोजित ‘केवल काव्य परिवार आनंदोत्सव’ में मार्गदर्शन और संरक्षण अभिभावक केवल कोठारी व अजय श्रीवास्तव, ‘मदहोश’ का रहा। कार्यक्रम में चंदन राय और सुप्रसिद्ध हास्य- व्यंग्य साहित्यकार श्यामल मजूमदार रहे। सुंदर संचालन विश्वजीत शर्मा ‘सागर’ ने किया। सहयोगी अरुण तिवारी रहे।