कुल पृष्ठ दर्शन : 37

You are currently viewing माँ स्मरण करते हैं

माँ स्मरण करते हैं

सौ. निशा बुधे झा ‘निशामन’
जयपुर (राजस्थान)
***********************************************

आदिशक्ति माँ दुर्गा (नवरात्रि विशेष)…

माँ कुष्मांडा की महिमा को नमन करते हुए-
माँ कुष्मांडा तेरी महिमा अपरम्पार है,
हम भक्तों को तुझ पर विश्वास है
तू आध्यात्मिकता की शक्ति देने वाली है,
तू हमें शक्ति दे, तू हमें सुख दे
माँ कुष्मांडा तेरी कृपा हम सब पर बरसे।

तेरे चरणों में हमारा नमन है…,
तेरी महिमा का करते सब गुणगान हैं
तेरे दरबार में भक्तों का ध्यान है,
माँ कुष्मांडा तेरी कृपा हम सब पर रहे।

तेरी पिंडी में जल का स्रोत है,
हम सब भक्त उसे तृप्त हैं।
तू हमें आशीष दे, तू हमें सुख दे,
माँ कुष्मांडा तेरी महिमा का हमें ध्यान है॥