कुल पृष्ठ दर्शन : 16

बाल साहित्य पुरस्कार समारोह में विमोचन भी

दिल्ली। साहित्य महारथी शान्ति अग्रवाल बाल साहित्य पुरस्कार समारोह २०२४ आज १५ दिसम्बर को होगा। दोपहर से शाम ७ बजे तक यह दिल्ली स्थित श्री अरबिंदो मार्ग पर प्रेक्षागृह (कक्ष २०२) के सीआईईटी (एनसीईआरटी) में आयोजित है।

निवेदक पूनम अग्रवाल व रंजना अग्रवाल ने बताया कि इसके अध्यक्ष बालरूप राही (पूर्व सचिव, भारतीय ज्ञानपीठ) होंगे। मुख्य अतिथि श्रीमती इंदिरी मोहन (अध्यक्ष, दिल्ली हिंदी साहित्य सम्मेलन) एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. लक्ष्मी शंकर बाजपेयी (वरिष्ठ साहित्यकार) हैं। कार्यक्रम में स्वागत, पुरस्कार अर्पण, पुस्तक विमोचन, काव्य शास्त्र होगा। विनम्र निवेदन है कि अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएँ।