कुल पृष्ठ दर्शन : 33

हिंदी महाकुंभ के आयोजन हेतु २२ दिसम्बर को बैठक

जबलपुर (मप्र)।

प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा अपने अभियान के तहत ३० जनवरी को माँ नर्मदा के पावन तट संस्कारधानी जबलपुर में हिंदी महाकुंभ का आयोजन कर रही है। सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने बताया कि इसके विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श हेतु २२ दिसम्बर को होटल जश्न (रानी दुर्गावती संग्रहालय के सामने) में दोपहर ३ बजे बैठक रखी गई है। बैठक में जबलपुर के प्रतिष्ठित कवि-कवयित्री भाग लेंगे।