कुल पृष्ठ दर्शन : 20

You are currently viewing नया सबेरा, करें संकल्प

नया सबेरा, करें संकल्प

अजय जैन ‘विकल्प’
इंदौर(मध्यप्रदेश)
******************************************

नया सबेरा
उम्मीदों की किरणें
करें संकल्प।

कुछ सपने
सभी पूरे करना
सब अपने।

नव वर्ष में
हर इच्छा हो पूरी
अभिनन्दन।

मिल के करें
ऐसी दिशा में काम
हो पहचान।

रखना आशा
उजाला ही आएगा
मिटेगा तम।

नयी उम्मीदें
सभ्यता-संस्कृति हो
नियम पालें।

करें संकल्प
देशहित प्रथम
स्वार्थ छोड़ेंगे।

करेंगे भला
चलेंगे ऐसी राह
होगी प्रगति।

भटकें नहीं
सबको मिले खुशी
यही प्रार्थना।

सुख-संपत्ति
सादगी ही सौंदर्य
हो सफलता।

मिले सम्मान
करेंगे मातृ गान
देंगे बधाई॥