कुल पृष्ठ दर्शन : 44

You are currently viewing स्थापना दिवस मनाया, कार्य. गठित
Oplus_131072

स्थापना दिवस मनाया, कार्य. गठित

इंदौर (मप्र)।

शहर के वामा साहित्य मंच ने रविवार को होटल अपना एवेन्यू में स्थापना दिवस मनाया। २०१७ में स्थापना से प्रति २ वर्ष में संस्था की नई कार्यकारिणी गठित होती है। इस क्रम में २०२५-२६ के लिए मंच की अध्यक्ष साहित्यकार ज्योति जैन और सचिव स्मृति आदित्य रहेंगी। आयोजन में सभी ने एकता व अखंडता की शपथ ली।
प्रचार-प्रसार प्रभारी सपना साहू ‘स्वप्निल’ ने बताया कि मुख्य अतिथि श्रीमती ज्योति छाजेड़ (निदेशक-श्री कंवरतारा शैक्षणिक संस्थान, मंडलेश्वर) रहीं। कार्यक्रम में ‘देश रंगीला’ प्रस्तुति हुई, जिसमें सद्स्यों ने लोकगीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
नवगठित पदाधिकारी में संस्थापक अध्यक्ष पदमा राजेंद्र, उपाध्यक्ष वैजयंती दाते, डॉ.शोभा प्रजापति और सहसचिव डॉ. अंजना चक्रपाणि मिश्र, डॉ.प्रतिभा जैन को बनाया गया है। कोषाध्यक्ष रुपाली पाटनी, उषा गुप्ता, प्रचार-प्रसार प्रभारी डॉ.रागिनी सिंह-सपना साहू ‘स्वप्निल’ सहित कार्यकारिणी में डॉ. किसलय पंचोली, संगीता परमार, वाणी जोशी व प्रतिभा जैन आदि सदस्य हैं। आपने बताया कि मार्गदर्शक मंडल में डॉ.प्रेम कुमारी नाहटा, शारदा मंडलोई, अमर खनूजा चड्ढा और इंदु पाराशर रहेंगे।