दिल्ली।
कोरिया और मनेन्द्रगढ़ की यादों में बसी भगवान राम की वनवास यात्रा की दास्तान की कविता सहित चुनी हुई कविताओं के रंग बिखेरती पुस्तक ‘बीरेन्द्र श्रीवास्तव-चुनी हुई कविताएँ’
का लोकार्पण दिल्ली के विश्व पुस्तक मेला में किया गया। प्रसिद्ध साहित्यकार गिरीश पंकज (रायपुर) समारोह में अतिथि रहे।
लोकार्पण के इस उत्सव में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के निदेशक एवं साहित्यकार अभय मिश्रा, पत्रकार व प्रकाशक सुधीर शर्मा, मंच संचालक शालिनी, साहित्यकार तनवीर हसन, प्रो. धीरेंद्र बहादुर सिंह (दिल्ली विवि) भी साक्षी रहे। बिलासपुर के प्रख्यात साहित्यकार सतीश जायसवाल अस्वस्थता के कारण नहीं आ पाए। छत्तीसगढ़ के उत्तरांचल छोर का प्राकृतिक सौंदर्य और यहाँ के पर्यटन को अपने शब्दों की विशिष्ट शैली से इस पुस्तक को आमजन तक पहुँचाने का प्रयास किया गया है।