दिल्ली।
विश्व पुस्तक मेले (दिल्ली) में वामा साहित्य मंच (इंदौर) की सचिव स्मृति आदित्य की किताब-‘अब मैं बोलूंगी’ का लोकार्पण हुआ। बतौर अतिथि जाने-माने अभिनेता यशपाल शर्मा, कथाकार तेजेंद्र शर्मा और कथाकार मनीषा कुलश्रेष्ठ शामिल हुए।
मंच की प्रचार प्रभारी सपना साहू ‘स्वप्निल’ ने बताया, कि आयोजन में प्रमुख साहित्यकार पंकज सुबीर और शहरयार खान ने बधाई के साथ लेखिका को स्मृति चिन्ह भेंट किए। यह पुस्तक स्मृति आदित्य ने पत्रकारिता के अनुभवों पर लिखी है। मंच की अध्यक्ष ज्योति जैन सहित सदस्यों ने आपको शुभकामनाएं दी हैं।